बरेली: विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस को लेकर किया गया आयोजन

0
10

यूपी के बरेली (Bareally) में विश्व माहवारी सुरक्षा अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माहवारी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान अस्पताल की डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

सामुदायिक केंद्र पर मनाया गया माहवारी दिवस

बरेली (Bareally) जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर विश्व माहवारी दिवस का आयोजन किया गया । विश्व माहवारी दिवस का कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के साथ-साथ अन्य सभी स्वास्थ्य उप केन्द्र पर भी मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य के मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वागीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्व माहवारी दिवस 28 मई को ही क्यों मनाया जाता है और माहवारी के समय बच्चों को घबराना नहीं चाहिए यदि किसी को कोई समस्या होती है तो अपने परिवार से खुलकर बात करना चाहिए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जनपदीय कार्यक्रम सहयोगी इमरान द्वारा भी कार्यक्रम में बताया कि किशोरियों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि सभी भाइयों को अपनी बहनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए । किशोर स्वास्थ्य काउंसलर विवेक नंद ने बताया कि लड़कियों को मेंसुरेशन के कारण खून की कमी हो जाती है जिस कारण उन्हें एनीमिया हो जाता है और अगर खून की कमी हो जाने के कारण वह अपने पढ़ने पर ध्यान नहीं दे पाती तथा चिड़चिड़ी हो जाती हैं । उनके मेंसुरेशन का टाइम पीरियड भी आगे पीछे हो जाता है इसलिए किशोरियों को अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए । खाने में अधिक से अधिक हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए।