Bareally: बरेली गोलीकांड के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, 8 पुलिसकर्मी निलंबित

0
24

यूपी के बरेली (Bareally) से एक मामला सामने आया था जहां पर बीच सड़क पर दो बिल्डरों के तरफ से आमने-सामने आकर गोलीबारी की गई थी। इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की है और नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है।

गोली कांड की घटना से इलाके में फैली थी दहशत

बरेली (Bareally) जिले के इज्जत नगर क्षेत्र सौ फुट रोड़ बजरंग ढाबे के पास प्लाटिंग के विवाद को लेकर आपस में दोनों बिल्डरों ने एक दूसरे के ऊपर खुलेआम रोड पर दिनदहाड़े लगातार फायरिंग की। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। वहीं सूचना मिलने पर इज्जत नगर पुलिस पहुंची जब तक दोनों बिल्डर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने गोली कांड मामले में इज्जत नगर पुलिस की लापरवाही को लेकर इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया है। वहीं कार्रवाई को करते हुए पूर्व विधायक पप्पू भरतौल सहित 19 नामजत और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही स्पेशल टीम ने दिन में आठ आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जिसमें रात 1:30 बजे पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी पैर में गोली लगी है। वहीं घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया फिलहाल पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।