उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लाउडस्पीकर को लेकर योगी सरकार एक्शन के मूड में आते हुए दिखाई दे रही है। बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने के सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसके बाद सरकार लाउडस्पीकरों को उतारने का काम कर रही है।
बरेली में मस्जिदों से उतरवाये गए लाउडस्पीकर
बरेली में योगी सरकार के आदेश के बाद एक बार फिर से प्रशासन बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने में जुट गया है। जिला प्रशासन की तरफ से धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस जगह-जगह पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाने का काम करते हुए ही दिखाई दे रही है। वहीं जिला अधिकारी के आदेश जनपद में धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने का काम पुलिस को सौंपा गया है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा शहर की तमाम इलाकों पुलिस घूमती हुई दिखाई दी। वही जगह-जगह पर लगे धार्मिक स्थलों पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने 8 मस्जिदों से 12 लाउडस्पीकर उतरवाने का काम किया। पुलिस ने धार्मिक स्थलों से करवाए गए लाउडस्पीकर को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई की।
9 लोगों पर पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने शहर के तमाम इलाकों में धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि को चेक किया। इस दौरान कोई लाउडस्पीकर की ध्वनि अधिक पाई गई तो कई लाउडस्पीकर अवैध रूप से लग पाए गए। इसके बाद पुलिस ने सभी लाउडस्पीकर को जप्त कर लिया। इस मामले में 6 थानो के अंदर नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध रूप से जो भी लाउडस्पीकर लगे हैं उनको हटाने का काम लगातार किया जा रहा है। जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है वह लोग अपने धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर को बिना अनुमति के लगाए हुए थे और उनकी ध्वनि काफी अधिक थी। इस मामले में पहले ही लोगों को अवगत करा दिया गया था कि जो भी बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगे हैं उनको अपने धार्मिक स्थल से हटाने का काम कर लें, लेकिन उसके बावजूद भी लाउडस्पीकर धार्मिक स्थल पर लगे हुए पाए गए तब जाकर उनके खिलाफ पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई। आगे भी अब अवैध रूप से धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटवाने का काम जारी रहेगा।