बाराबंकी: प्लाटिंग पर कब्जे की सूचना पर पहुंची राजस्व की टीम पर दबंगों ने किया हमला

0
34

यूपी के बाराबंकी (Barabanki) से एक मामला सामने आया है। यहां पर एक जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसको लेकर मौके पर राजस्व की टीम पहुंची जहां पर दबंगों ने उन पर हमला कर दिया जिसके बाद टीम ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।

अवैध कब्जे की सूचना पर पहुंची थी राजस्व की टीम

बाराबंकी (Barabanki) जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि दबंग अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं। दबंग के द्वारा किए जा रहे कब्जो पर रोकथाम लगाने के लिए राजस्व की टीम लगातार काम कर रही है। ऐसा ही कुछ उस वक्त देखने को मिला जब कोतवाली इलाके के लाल पुरवा गांव में कुछ दबंगों के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। जिसकी जानकारी राजस्व की टीम को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। जहां पर देखा कि कुछ दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने टीम के ऊपर हमला कर दिया जहां से टीम के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

चार नाम दर्ज के साथ अन्य पर मुकदमा दर्ज

कोतवाली इलाके के लाल पुरवा गांव में कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की जानकारी एसडीएम के पास पहुंची तो उन्होंने नायब तहसीलदार को इसके बारे में जानकारी दी। नायब तहसीलदार के साथ राजस्व और लेखपाल मौके पर पहुंचे जहां पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने सरकारी कागज को छीन कर फाड़ने का काम किया। वही टीम के ऊपर हमला कर दिया। टीम पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर चार नाम दर्ज और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।