बाराबंकी: चोरी की योजना बनाते समय पुलिस ने तीन को धर-धबोचा

0
47

यूपी की बाराबंकी (Barabanki) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान बरामद हुआ।

चोर चोरी की बना रहे थे योजना तभी पहुंच गई पुलिस

बाराबंकी (Barabanki) जिले में पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए इनको जेल पहुंचाने का काम किया। बताते चलें कि मामला अयोध्या में होने वाले एक कार्यक्रम को लेकर रामस्नेही घाट कोतवाली पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर संदिग्ध लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस को कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे बाद में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने तीन तमंचे, हथौड़ी, सब्बल, एक मोबाइल फोन एक बाइक बरामद की। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

पकड़े गए चोरों के बारे में पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के द्वारा पकड़े गए चोरों के मामले में पता चला कि तीनों शातिर अपराधी हैं और अलग-अलग थाना क्षेत्र में इन तीनों के खिलाफ कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। तीनों की पहचान बंटी पुत्र भाईलाल दरियाबाद थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का रहने वाला है ।जबकि दूसरा राजू पुत्र सुखलाल पटरंगा थाना क्षेत्र के बकौली गांव का रहने वाला है। जबकि तीसरा आरोपी होरीलाल जैतपुर थाना क्षेत्र के रखमऊ गांव का रहने वाला है। जो एनडीपीएस के मामले में भी जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार यह तीनों मिलकर के चोरी की योजना बना रहे थे। तभी हम लोगों ने इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए इनको जेल भेजने का काम किया गया।