बाराबंकी: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

0
25

यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसको जेल की सलाखों तक पहुंचाने का काम किया।

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की कार्रवाई जारी

लोकसभा चुनाव से पहले बाराबंकी (Barabanki) जिले में अवैध हथियारों की फेक्ट्रियां भी फलने फूलने लगी हैं। हालांकि बाराबंकी पुलिस पूरी मुस्तैदी से इन फैक्ट्रियों का भांडाफोड़ करके इनको चलाने वाले गिरोह की कमर तोड़ने और इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम कर रही है। इसी क्रम में बाराबंकी के एसपी एक और कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जो हिस्ट्रीशटर है और कई बार जेल भी जा चुका है। इन दिनों वह जिले में अवैध हथियारों को बनाकर लोगों को सप्लाई कर रहा था।

अवैध असलाह फैक्ट्री के बारे में पुलिस ने दी जानकारी

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों पुलिस ने देवा में अवैध असलहों को बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ कर असलहों को बनाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि रामसनेहीघाट के सिसौना रोड स्थित हथौधा गांव में एक गिरोह अवैध असलहों का निर्माण कर नौजवानों को तीन हजार रूपये में बेच रहा है। जिसके बाद बाराबंकी की रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस ने शिवगढ़ सिसौना के जंगल से असलहों को बनाने वाले अपराधी सीतापुर निवासी चन्द्रिका को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कारतूस व दस असलहे सहित असलहा बनाने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण के साथ ही सात अर्ध निर्मित असलहों का जखीरा बरामद किया है।