यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में एक डॉल्फिन मछली बुरी तरीके से नहर में फस गई। इसके बारे में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई लेकिन वन विभाग की टीम मछली की मदद करने के लिए नहीं पहुंची। जिससे मछली नहर में तड़प रही।
नहर में धीरे-धीरे पानी हो रहा कम
बाराबंकी (Barabanki) जिले के शारदा सहायक नहर में एक डॉल्फिन पिछले दो दिनों से फंसी हुई है। ग्रामीणों ने नहर में डॉल्फिन को देख, इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के दो दिन बाद भी डॉल्फिन को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि नहर का पानी बंद हो चुका है, नहर में कुछ ही पानी बचा हुआ है, दो दिन से डॉल्फिन यहां पर फांसी हुई है। वन विभाग को सूचना दी गई है इसके बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जानकारी
फतेहपुर वन क्षेत्र के शारदा सहायक नहर का है। यहां कुटी गांव के पास शारदा सहायक नहर में शुक्रवार को ग्रामीणों ने नहर में डॉल्फिन को दिखा। नहर में डॉल्फिन होने की जानकारी मिलते ही काफी ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने नहर में मौजूद ग्रामीण डॉल्फिन का वीडियो बनाया और फतेहपुर वन विभाग को नहर में डॉल्फिन होने की सूचना दी। सूचना मिलने के दो दिन बाद भी फतेहपुर वन क्षेत्र का कोई भी वन कर्मी डॉल्फिन को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि नहर का पानी बंद हो चुका है। नहर में कुछ ही पानी बचा हुआ है। दो दिन से डॉल्फिन यहां पर फांसी हुई है। वन विभाग को सूचना दी गई है, इसके बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।