यूपी के बाराबंकी (Barabanki) से एक मामला सामने आया है यहां पर सपा अध्यक्ष की रैली में जाने से पहले पार्टी के कार्यकर्ता बाइक पर जमकर स्टंट करते हुए दिखाई दिए। जिनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
रैली में जाने से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर दिखाए स्टंट
बाराबंकी (Barabanki) जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से एक रैली का आयोजन किया जा रहा था उससे पहले पार्टी के कार्यकर्ता बाइक पर स्टंट करते हुए दिखाई दिए। जिनका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एक रैली बदोसराय में होनी थी। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को इस रैली में बुलाया गया था। लेकिन रैली में शामिल होने से पहले एक बाइक पर तीन पार्टी के कार्यकर्ता जमकर स्टंट करते हुए दिखाई दिए। वीडियो में देखा गया है की बाइक पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ था और कार्यकर्ता बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते हुए दिखाई दिए जिनके वीडियो कार चला रहे एक युवक ने बना लिया।
स्टंटबाजो पर पुलिस की नहीं पड़ी नजर
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लगातार पुलिस लोगों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने की अपील करती है उनसे कहा जाता है कि वह बाइक चलाते समय नियमों का पालन करें और हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं। लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोगों ने पुलिस से सवाल किए हैं कि यह लोग सड़क पर स्टंट करते रहे और पुलिस की इन पर नजर भी नहीं पड़ी। पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए इनका चालान करना चाहिए जिससे यह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर सके।