बाराबंकी: 25 लाख की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

0
51

यूपी के बाराबंकी (Barabanki) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसी तस्कर को गिरफ्तार किया है जो कि नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहा था। इस मामले में तस्कर के पास से स्मैक भी बरामद की गई।

25 लाख की स्मैक बरामद

बाराबंकी (Barabanki) जिला इस वक़्त तस्करी के मामले में मशहूर है। यहां के कई इलाकों में स्मैक बनाई जाती है और तस्करी की जाती है ।पुलिस भी लगातार एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करती है ।लेकिन तस्करों पर लगाम लगता हुआ दिख नहीं रहा है ।ताजा मामला सुबेहा थाना इलाके का है। जहां पर पुलिस ने 25 लाख के स्मैक मार्फीन के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें थाना क्षेत्र के महाराज पुरवा के रहने वाले सूरज कुमार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र रघुनाथ रावत के पास से 250 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है ।फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

जिले में जोरों से चल रहा नशीले पदार्थों का धंधा

जनपद में स्मैक की तस्करी का का कारोबार जोरों पर है और एसपी के निर्देश पर पुलिस भी लगातार तस्करों के खिलाफ अवैध कार्रवाई कर रही है और लगातार जेल भेज रही है ।लेकिन अभी पुलिस के लिए तस्करी पर लगाम लगाना मुश्किल लग रहा है। जनपद में आए ना आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र से तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। लेकिन फिर भी जनपद में तस्करी के काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।और तस्करों के हौसले बुलंद है। फिलहाल पुलिस को अपनी रणनीति बदलकर तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।