भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दिसंबर महीने में छुट्टियों के लिए जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक आधा महीने से भी ज्यादा बैंकों के बंद रहने से ग्राहकों को ऑनलाइन सेवाओं के जरिए अपना काम चलाना पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दिसंबर 2023 में रहने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके चलते 18 दिन दिसंबर महीने में बैंकों पर ताले लटके रहेंगे। इन छुट्टियों में साप्ताहिक रविवार और महीने के दूसरे एवं चौथा शनिवार को रहने वाली छुट्टियां भी शामिल है।
आरबीआई की ओर से जारी किए गए कैलेंडर में कुछ छुट्टियां ऐसी है जो किसी विशेष राज्य अथवा क्षेत्र के लिए ही लागू होती है। हालांकि इन 18 दिनों की बैंकों की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सेवाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिनके माध्यम से बैंकों के ग्राहक अपने लेनदेन संबंधी काम निपटा सकेंगे। जहां तक दिसंबर महीने की छुट्टियों की बात है तो 1 दिसंबर को राज्य स्थापना दिवस के कारण अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक बंद रहेंगे। 3 दिसंबर को साप्ताहिक छुट्टी के चलते देश भर के बैंक बंद रहेंगे। 4 दिसंबर दिन सोमवार को सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के मौके पर गोवा के बैंक बंद रहेंगे।
9 दिसंबर को दूसरे शनिवार की छुट्टी के अलावा 10 दिसंबर को बैंकों में रविवार की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 12 दिसंबर को पो-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 13 एवं 14 दिसंबर को सिक्किम में लुसुंग के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। 17 दिसंबर को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि की वजह से मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा के बैंकों पर ताले लटके रहेंगे। 23 दिसंबर को चौथे शनिवार तथा 24 दिसंबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते मिजोरम अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 27 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में क्रिसमस के अवकाश के तौर पर बैंक बंद रहेंगे। 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नांगबाह के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी। 31 दिसंबर को साप्ताहिक छुट्टी की वजह से देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर माह में 18 दिन बैकों पर लटके रहेगें ताले, जानिए
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दिसंबर महीने में छुट्टियों के लिए जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक आधा महीने से भी ज्यादा बैंकों के बंद