बांदा: अवैध संबंधों के चलते की युवक की गला घोटकर हत्या

परिवार में मचा कोहराम

0
58

Uttar Pradesh: बांदा जनपद (Banda) के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव गांव में अवैध संबंधों के चलते 28 वर्षीय युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई। मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव गांव का है। जहां के रहने वाले अरुणेश मिश्रा पुत्र प्रेमदत्त मिश्रा उम्र करीब 28 वर्ष अवैध संबंधों के चलते गला घोट कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मृतक अरुणेश मिश्रा 10 दिसंबर की रात्रि से गायब था। बीती रात्रि जूनियर हाई स्कूल विद्यालय की बाउंड्री के अंदर अरुणेश मिश्रा का शव पुलिस ने बरामद किया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा (Banda) मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।