Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर खुद का जीवन समाप्त कर लिया। वही इस खबर के सामने आने के बाद पुरे इलाके में कोहराम मच गया है। जहाँ पुलिस को भी इसकी खबर मिलते ही घटनास्थल पर मौके पर पहुंची और जाँच -पड़ताल शुरू कर दी है।
जहाँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। वही युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।