उत्तर प्रदेश: बाँदा (Banda) के गिरवां थाना के पतौरा गांव में दिल को दहला देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक दलित महिला के साथ गैंगरेप कर के उसकी हत्या कर दी गई। पूरे मामले में मृतक की बेटी बलात्कार कर हत्या का आरोप लगा रही है। वहीं पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है।
बाँदा (Banda) में दलित महिला का गैंगरेप कर बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। मामला गिरवां थाना के पतौरा गांव का है। परिजन के अनुसार महिला को दुपहर 1 बजे गांव के राजकुमार ने चक्की घर मे काम करने के बहाने बुलाया था, लेकिन 15 मिनट बाद जब मृतक की पुत्री भी चक्की घर गई। उसने देखा कि चक्की घर का दरवाजा बंद है और अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही है। लडक़ी के बहुत चिल्लाने के कारण डर से चक्की घर का दरवाजा खोला वहां 4 से 5 लोग शराब पिये हुई थे और लड़की को अंदर जाने से मना कर रहे थे। किसी तरह लड़की अदंर गई तो वहाँ लड़की की माँ का शव बिना कपड़ों के कई टुकड़ो में मिला। मृतक की लड़की ने आरोप लगाया है कि उसकी माँ के साथ बलात्कर करके हत्या की गई है।
इस घटना से भीम आर्मी हरकत में आ गई है। भीम आर्मी के जिला संयोजक ने महिला को धोकेसे बुलाकर गैंगरेप कर हत्या का आरोप लगाया है। वही राष्ट्रीय स्वराज पैंथर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना लाल दिनकर ने प्रशासन पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए चेताया है कि महिला को इंसाफ दिलाया जाय अन्यथा हम सड़को पर उतरेगे।