Banda News: यूपी के बांदा में इस समय बिजली आपूर्ति एक बड़ा संकट बना हुआ है। जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई संतुष्टिपूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है। जिससे आक्रोशित सैकड़ों लोगो ने बिजली विभाग पहुंचकर घेराव किया और अपनी नाराजगी व्यक्त की।
आपको बता दे कि यह पूरा मामला जनपद बांदा के बबेरू तहसील के ग्राम पंचायत हरदौली से है। जहां पर हरदौली गांव के ग्रामीण लोग ट्रांसफॉर्म की शिकायत लेकर एसडीओ बबेरू कार्यालय पहुंचे।
वहीं हरदौली तिंदवारी रोड में बीते 28 अगस्त 2023 से अभी तक तीन ट्रांसफर बदले जा चुके हैं। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि हमारे यहां 250 KB का ट्रांसफार्म रखवा दिया जाए जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि लाइनमैन कर्मचारी हर बार फेस उड़ने पर पैसे की मांग करते हैं और पैसा ना देने पर काम करने से मना कर देते हैं और कहते हैं जिससे शिकायत करना हो कर दीजिए।
हालांकि, एसडीओ विद्युत ग्रामीण बबेरू द्वारा ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही गई है लेकिन ग्रामीणों का कहना है की धीरे – धीरे नए कनेक्शन भी बढ़ रहे हैं। जिससे ट्रांसफार्मर तुरंत ही खराब हो जाते हैं और फुंक जाते हैं इसलिए यहां पर एक से ज्यादा ट्रांसफार्मर रखने की आवश्यकता है।