बाँदा: जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

सैकड़ों कुन्तल खाद्यान्न गबन किया जाता है, ऐसी स्थिति पर उपरोक्त कोटेदार के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गयी।

0
11

Banda News: यूपी के बाँदा जनपद के कोटेदार चुनकी पत्नी संतोष कुमार द्वारा कई महीनों राशन कार्डधारको को राशन वितरण नहीं किये जाने पर व किसी संगीन फर्जी केस लगाने की धमकी दी जाती है, सैकड़ों राशन कार्डधारक आक्रोशित हैं। किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है। सैकड़ों कुन्तल खाद्यान्न गबन किया जाता है, ऐसी स्थिति पर उपरोक्त कोटेदार के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गयी।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से आया है जहां पर मंगलवार को पीड़िता रजनी पत्नी राजकुमार आदि निवासीगण मवई बुजुर्ग, थाना कोतवाली नगर जनपद-बाँदा की है।साल 2022 में कोटेदार चुनकी पत्नी संतोश कुमार को कोटा नामांतरण / आवंटन हुआ था, जिसमें 03-04 माह सही राशन वितरण किया गया। इसके बाद राशन वितरण में लापरवाही की जाने लगी। वाद- विवाद भी होता रहा पर लोगों ने शिकायत करना नहीं चाहा। कोटेदार उपरोक्त द्वारा अक्सर कोई नया बहाना बनाकर लोगों को राशन वितरण नहीं करती थी।

उनका कहना था कि मुझे इस बार विभाग से राशन कम मिला है, दूसरे महीने ले लेना, दूसरे महीने कहती मशीन खराब है कही सर्वर नहीं है, आदि कुछ भी कहने पर लोगों की संगीन फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती है। जहाँ 25 मई को शाम 7 बजे कोटा खुला था, अपने चहेते लोगों को राशन दे रही थी। उसी समय रजनी पत्नी राजकुमार, सुन्ता पत्नी रमेश, शान्ति पत्नी जयप्रकाश, दर्शनिया पत्नी रामसुमेर, प्रेमबाबू पुत्र रामसुमेर, राजकिशोर पुत्र बंधुवा, यश कुमार पुत्र रामकिशोर, जितेन्द्र पुत्र रामकिशोर आदि लोगों को राशन देने से मना किया गया। उसी बात पर वाद विवाद हो गया, लोगों ने शिकायत करने को कहा, तो उपरोक्त कोटेदार द्वारा फर्जी शिकायत नदई चौकी में की गयी।

चौकी पुलिस ने उपरोक्त लोगों को बुलाकर जेल भेजने की धमकी दी। जिससे सैकड़ो लोग आक्राशित है। कोटेदार द्वारा विधि विरूद्ध कार्य किया जा रहा है। किसी समय अप्रिय घटना घट सकती। बार-बार उपरोक्त कोटेदार व उसके सहयोगियों द्वारा अमर्यादित गालियां दी जाती हैं। जान से मारने की धमकी व फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त कोटेदार से कोटा निरस्त कराकर किसी अन्य के नाम आवंटित कराया जाना अति आवश्यक है। सैकड़ों लोग आक्रोशित हैं। जीवन व स्वतन्त्रता का गम्भीर खतरा है, जनहित में सुरक्षा जरूरी है।

शिकायत करता का मांग है कि जांच कराकर तत्काल उपरोक्त से कोटा निरस्त कराकर कोटेदार व उसके सहयोगियों के खिलाफ राशन हकमारी से संबंधित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु प्रभावी आदेश किया जाये। जिससे कोई अनहोनी नहीं हो सके भुखमरी से बच सके तथा समय से न्याय मिल सके तो इस मौके पर रजनी पत्नी राजकुमार, सत्यम प्रजापति, सुन्ता देवी, शांति, जितेन्द्र, रामकिशोर,प्रेम बाबू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।