बाँदा: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को दिया लिखित शिकायत पत्र

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार।

0
26

Banda: आपको बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले (Banda) के जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय का हैं, जहाँ पर ग्राम- खप्टिहाकलॉ, तहसील-पैलानी, जिला-बाँदा के निवासी, उपरोक्त सेक्टर नं. 3848 साड़ी रोड से जनार्दन सिंह के ट्यूबबेल के पास से नहर के पुल तक कई किसानों ने अतिक्रमण किया हुआ था, जिसको पिछले साल दिनांक- 05.08.2022 को उपजिलाधिकारी पैलानी को ज्ञापन देकर लेखपाल के द्वारा पैमाइश कराई गई थी और अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन पुनः रास्ते में किसानों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है और रास्ते में जगह-जगह गहरा पानी भरा हुआ है व रास्ते में दोनो तरफ तार लगाये हुये हैं, जिससे जो वहाँ पर रहने वाले अपने डेरों में लगभग 50 परिवारों को रोज आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना परना पड़ रहा
है।

रोड गहरा होने की वजह से रोज पढ़ने आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है व बीमार हो जाने पर चारपाई में लाना पड़ता
है। पिछले वर्ष समय से इलाज न मिलने के कारण तीन लोगों की मृत्यु हो गयी थी। ग्राम प्रधान ने मिट्टी डलवाने के लिए कहा था लेकिन अब मिट्टी नहीं डलवा रही
हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दें।