Banda: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के द्वारा किसानों को अन्ना प्रथा से निजात दिलाने के लिए ग्राम स्तर पर ही स्थाई और अस्थाई गौशालाओं का निर्माण कराया गया है, लेकिन कुछ गौशाला ही है जो संस्थाओं के अंतर्गत चल रही हैं, वही कुछ गौशाला ग्राम प्रधानों की देखरेख में चल रही है। ग्राम प्रधानों का आरोप है कई महीनों से गौशालाओं के लिए गौवंशो के भरण पोषण हेतु भुगतान नहीं किया गया है जिससे प्रधानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही हैं।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बाँदा (Banda) के बड़ोखर ब्लॉक का है, जहां के ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी के समक्ष एक शिकायती पत्र देते हुए बताया गौशाला में गौवंशो के संरक्षण को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। 21 जनवरी 2023 से 21 अप्रैल 2023 तक का गौवंशो के भरण पोषण हेतु भुगतान नहीं किया गया है।
ग्राम प्रधानों द्वारा ठेकेदारों से कर्ज लेकर गौवंशो का भरण पोषण किया जा रहा था। प्रधानों का कहना है कि पिछला रुपए ना मिल पाने के कारण आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। अगर गौवंशो के भरण-पोषण का पिछला भुगतान नहीं किया जाता है तो हम अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।