बाँदा: कर्ज के बोझ के तले किसान ने खुद को फूका जिंदा

0
24

Banda: जनपद में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने खुद को खेत के पास जिंदा जला दिया। मौके पर ही किसान की मौत हो गई। जैसे ही परिजनों ने देखा तो तुरंत बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दे कि पूरा मामला बाँदा जनपद (Banda) के बिसंडा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव का है, जहाँ के रहने वाले शारदा पुत्र राजकुमार ने अपने ही खेत के समीप ज्वालामुखी पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली और वहीं पर रात में पड़ा रहा। जब शारदा रात में घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। जब परिजन खेत के नजदीक पहुंचे तो किसान बुरी तरीके से झुलसा हुआ पड़ा था। फिर तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी और शारदा को बबेरू सीएससी में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने देखा तो उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता खेती करते थे। उनके पास सिर्फ तीन बीघे ही जमीन थी। इस बार उन्होंने धान की फसल बोई हुई थी। किसान ने जून के महीने में अपनी बहन सरोज की शादी की थी, जिसकी वजह से उन्होंने साहूकारों से डेढ़ लाख रुपए का कर्जा लिया हुआ था। इस बात को लेकर उनके पिता बहुत परेशान रहते थे। पिता रात में खेत जाने को कह कर घर से निकल गए और वहीं पर उन्होंने खुद को आग लगा ली, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है। वही चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि कर्ज जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है। फिलहाल जांच की जा रही है।