बांदा: चिल्ला थाना पुलिस की अनियंत्रित गाड़ी ने महिला को रौंदा

पुलिस की जीप ने अपने घर के बाहर चबूतरे में सो रही एक महिला को रौंद दिया। महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।

0
33

Banda News: यूपी के बांदा चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत के चिल्ला गांव में थानाध्यक्ष चिल्ला की पुलिस की जीप ने अपने घर के बाहर चबूतरे में सो रही एक महिला को रौंद दिया। महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना बीती रात 11 बजे की बताई जा रही है घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक व कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया है। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।