उत्तर प्रदेश: बांदा जनपद (Banda) के बबेरू में नो एंट्री के बाद भारी वाहनों की आवाजाही तेज रफ्तार चौराहा में कहर बन कर टूट पडा। बांदा से बबेरू होकर कमासिन की ओर जा रहे ट्रक ने मुख्य चौराहा में बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक में बैठी युवती को कुचल दिया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर से चौराहा में भारी भीड़ लग गई। वही नो एंट्री के बाद ट्रको का आवागमन होने से लोगो ने जमकर हंगामा किया। लोगो ने आरोप लगाया कि पैसा लेकर भारी वाहनों को निकाला जा रहा है। काफी देर तक लोग नारेबाजी कर हंगामा करते रहे। पुलिस ने लाठी भांज कर भीड़ को खदेड दिया और ट्रक को ले जाकर मंडी में खड़ा करा दिया।
आपको बता दे कि बबेरू कस्बा के शिवाजी चौराहा अंबेडकर निवासी टिवंकल पुत्री बबलू वर्मा 21 वर्ष अपने मौसेरा भाई के साथ बाइक में बैठकर बांदा (Banda) रोड़ जा रही थी, उधर बांदा (Banda) की ओर से आ रहे ट्रक ने मुख्य चौराहे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सड़क में गिर पड़ी। ट्विंकल को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर से सनसनी फ़ैल गई। लोगो ने चौराहा जाम कर दिया। पुलिस ने लाठियां भांजी खदेड़ दी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि नो एंट्री के बाद ट्रक कैसे आ गया।