बाँदा: मवई गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर

व्यक्ति हुआ घायल, वही खड़ी एक बाइक भी हुई क्षतिग्रस्त।

0
32
Banda

Banda: आपको बता दें कि पूरा मामला बुधवार की देर रात बाँदा (Banda) शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव के पास का है, जहाँ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने अपने घर जा रहे चाट बतासे लगाने वाले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही वहीं पास में खड़ी एक बाइक में भी टक्कर लग गयी जिसमें बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। एक बाइक सवार भी बाल-बाल बचा। वहीं घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया है। वही मौके पर पहुंची संबंधित पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली व चालक को अपने हिरासत में ले लिया है। स्थानिय ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की अपील की ताकि ऐसी घटनाएं न हो सके। आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।