बांदा: भांजी बनकर व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने वाली तीन महिला गिरफ्तार

अभियुक्ताओं के कब्जे से टप्पेबाजी के 01 लाख 55 हजार रुपये बरामद।

0
53

Banda: पुलिस अधीक्षक बांदा (Banda) श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भांजी बनकर व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी करने वाली 03 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया गया। गौरतलब है कि दिनांक 02.01.2024 को चन्द्रकांत द्विवेदी त्रिवेणी हाल पता थाना कोतवाली नगर बांदा (Banda) ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि दिनांक 30.12.2023 को एक युवती ने मेरी भांजा बनकर फोन किया और फर्जी तरीके से मुझसे 35 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिये।

दिनांक 01.01.2024 को युवती द्वारा फोन करके कहा गया कि मामा मै अपनी मम्मी के गहने बेचने जा रही हूं चाहे तो आप ही ले ले और मुझे पैसे दे दीजिए। इसके अलावा मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है। नहीं तो मै आत्महत्या कर लूंगी। युवती ने व्यक्ति को पैसे लेकर तहसील गेट के पास आने के लिए कहा। व्यक्ति उसकी बातों में आकर एक बैग में 01 लाख 85 हजार रुपये लेकर उससे मिलने तहसील गेट के पास आया। युवती लगातार फोन पर उससे बात कर रही थी तथा इधर उधर देखने को तथा बहकाती रही।

इतने में उसके साथ की दो महिलाएं मोटरसाइकिल में टंगा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गई। युवती ने फोन काट दिया। इस संबंध में व्यक्ति की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस की मदद से आज दिनांक 04.01.2024 को मामले का खुलासा करते हुए व्यक्ति की भांजी बनकर व्यक्ति को फोन करने वाली मुख्य अभियुक्ता कल्याणी पुत्री भानू प्रसाद व उसकी अन्य दो महिला साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से टप्पेबाजी के 01 लाख 55 हजार रुपये बरामद किए गए है।

बरामदगी

टप्पेबाजी के 01 लाख 55 हजार रुपये

गिरफ्तार अभियुक्ता

  1. कल्याणी श्रीवास्तव पुत्री भानू प्रसाद नि0 तेरहीमाफी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा।
  2. ज्योति शर्मा पुत्री बलदेव नि0 तेरहीमाफी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा।
  3. शैलकुमारी शर्मा पत्नी बलदेव शर्मा नि0 तेरहीमाफी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा।