Banda: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय चौकी के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास एक किराने व चाय नाश्ता की दुकान से हजारो रूपये का समान चोरी हो गया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला बाँदा (Banda) शहर कोतवाली के अंतर्गत मवई बुजुर्ग के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास का है, जहाँ पर मवई बुजुर्ग गांव निवासी छोटा प्रजापति पुत्र नत्थू बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे नेशनल हाईवे रोड के किनारे पर एक डिब्बा रखकर किराने व चाय नाश्ता की दुकान चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। आज बीती रात किराने की दुकान के ताले को लोहे की राड से तोड़कर चोरों ने दुकान का लगभग 35 से 40 हजार रुपए तक का बिस्कुट, नमकीन, सिगरेट, साबुन, तेल आदि सामान व कुछ नगदी रूपए लेकर चोर मौके से फरार ही गये।
दुकान मालिक छोटा पुत्र नत्थू ने बताया कि हम रोज की तरह 9 बजे दुकान बंद कर के घर चले आए थे। आज सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। पूरा समान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरों ने पूरा समान 35 हजार रुपए से अधिक व कुछ रूपए नगदी लेकर मौके से फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।
Comments are closed.