यूपी में बांदा के अतर्रा कस्बे से 8 किलोमीटर दूर स्थित खम्हौरा गांव निवासी राकेश यादव का चयन यूपी पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर हुआ है। जहाँ राकेश यादव ने बताया कि, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अतर्रा के हिंदू इंटर कॉलेज व डिग्री पीजी कॉलेज अतर्रा से किया।
साल 2021 में आई हुई यूपी पुलिस के एसआई की भर्ती में उसका चयन हुआ, जिस पर जनपद सुल्तानपुर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर ट्रेनिंग के बाद वह अपने गांव पहली बार आया तो ग़ामीणो ने उसका बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया फूल माला पहनाया।
अतर्रा के खम्हौरा गांव में कच्चा मकान जीवका का साधन महज खेती किसानी ऐसे परिवार में जन्मे बेटे राकेश यादव ने यूपी पुलिस में उप निरीक्षक बनने की ठानी और बिना कोचिंग व संसाधनो के उसने घर पर ही दिन-रात मेहनत की 2021की भर्ती में उसका चयन हो गया। 12/3/2023 को वह ट्रेनिंग के लिए सुल्तानपुर चला गया।
वही दरोगा बनने के बाद पहली बार घर आए हुए बेटे राकेश को पिता बुद्धविलास, माता शांति सहित आसपास के ग्रामीणों ने बैंड बाजा के साथ स्वागत करते हुए मीठा खिलाकर बधाई दी है।