Banda News: यूपी के बाँदा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची पीड़िता ने एक लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की मांग की। इस घटना का संबंध बांदा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है, जहां पर एक पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की मांग की।
पीड़िता, श्रीमती ज्योति, पत्नी रवीशंकर, पुत्री स्व0 प्रकाश, ग्राम मूसानगर, ओरन रोड़ अतर्रा, थाना अतर्रा, जिला बांदा की निवासी हैं। उनका विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 03.12.2022 को हुआ था। इस विवाह में पीड़िता की माँ व परिवारीजनों ने एक मोटर साइकिल, गृहस्थी का सामान, जेवरात, बर्तन, और कपड़े दिए थे। लेकिन पीड़िता के पति और ससुरालीजन इस से संतुष्ट नहीं थे और पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। इसके अलावा, पति और ससुरालीजन ने पीड़िता को मारा-पीटा और दहेज के लिए उससे मार-पीट की।
वही पीड़िता के एक पुत्र भी है। जहाँ 4 जून को समय लगभग 3 बजे दिन में पीडिता के पति रवीशंकर व सास विद्या देवी व ससुर राजाराम ने मिलकर अश्लील भाषा गाली गलौज देते हुए बुरी तरह से पीड़िता को मारने पीटने लगे। इतने में चचिया ससुर अनिल पुत्र परसादीलाल तथा बउवा उर्फ राजेन्द्र व महेश पुत्रगण राधेश्याम व गिरजा पत्नी राधेश्याम तथा अर्पित व अनुराग पुत्रगण अनिल व नत्थू पुत्र दिनेश आ गये और सभी लोगों ने मिलकर बुरी तरह से प्रार्थिया को लात घूसों से डण्डों से मारने पीटने लगे। इतना ही नहीं पीड़िता के पति रवीशंकर ने पीड़िता के गले में रस्सी का फंदा डालकर गला कसकर हत्या करने का प्रयास करने लगा। जहाँ इस प्रकार के बदतमीजी के बाद, पीड़िता ने इस मामले को उजागर करने के लिए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।