Banda: आपको बता दें पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय का है, जहाँ पर आज पीड़िता ने परिवार सहित जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पैलानी तहसील अंतर्गत की पीड़िता मुन्नी देवी अमलोर गांव निवासी एक गरीब महिला है। पीड़िता ने बताया कि मेरे एक लड़का है। वह कानपुर शहर में रहकर एक कम्पनी में काम करता है। वहीं हमारा भरण पोषण करता है। उन्होंने बताया कि पीड़िता अपनी बहू व पोते सहित अपने गांव अमलोर मे रहती है। पीड़िता के ग्राम के राकेश सिंह परिहार पुत्र गजोधर सिंह परिहार व बृजेश सिंह पीड़ित के पुराने मकान के सामने रास्ते के उस पार ग्राम के दुर्गा कहार से मकान खरीदा है।
अब इन लोगों की नियत खराब हो गई है। हम असहाय व गरीब लोग जो अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित मकान में रहते है। अब ये लोग हमारे मकान पर कब्ज़ा करना चाहते है। मकान पर जबरिया कब्जा करने हेतु मार्ग पर निकलने में दबंग लोग अवरोध उत्पन्न करते हैं । उपरोक्त दबंग जान से मारने की धमकी भी देते हैं। गाली गलौज करते हैं।

पीड़िता का कहना है कि ये दबंग लोग उनके साथ कोई भी अपराधिक घटना घटित कर सकते हैं। इसके पहले भी पीड़िता ने एसडीएम पैलानी को लिखित रूप से शिकायत पत्र दिया था, मगर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। पीड़िता की मांग है कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें।