बाँदा: जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़िता ने डीएम को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

मोहल्ले के तमाम लोग इकट्ठा थे आग से मेरी दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा भी जल गये थे।

0
34

Banda News: यूपी के बाँदा में जिलाधिकारी कार्यालय में आज पीडिता ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि मेरी एक मकान दुकान अम्बेडकर नगर सी.एम.ओ. बंगला के पास शहर बाँदा में है। जहाँ करीब 02:30 बजे रात्रि को अचानक शोर सुनाई पड़ा आग लग गई एवं पटाखे जैसे – फूटने की आवाज आ रही थी। तभी मैं और मेरे परिवार के लोग जगे और घर से बाहर निकले, तो देखा कि हमारी दुकान जिसमें कास्मेटिक व जनरल स्टोर के सामान बिक्री हेतु रखा रहता है, में आग लगी रही है तथा कास्मेटिक का सामान फूट-फूट कर आवाज कर रहा, दुकान धू-धू कर जल रही थी। मोहल्ले के तमाम लोग इकट्ठा थे आग से मेरी दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा भी जल गये थे।

शुरूवाती रिकार्डिंग हुई है जिसमें एकदम आग लगना दिख रहा है और पूरी दुकान में आग लगाई गई है। मेरी दुकान के सामने अजय प्रजापति पुत्र रामविशाल निवासी खाईपार, बाँदा की कांच की दुकान है। इसमें भी सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुये थे। मगर एक दिन पहले अजय प्रजापति ने अपनी दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे हटा लिये थे। पीडिता ने अजय कुमार व उसके साथियों के खिलाफ दिनांक 01.04.2024, को एफ.आई.आर. नं.- 0240/2024 अन्तर्गत 147, 504, 506 भा.दं.वि. एवं 3 (2) SC/ST नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कराई थी। 3-4 दिन पूर्व अजय कुमार ने मेरी दुकान में आग लगाने की धमकी दी थी। अजय प्रजापति मेरी दुकान जबरन कब्जा करना चाहता था।

मेरी दुकान में करीब 30-35 लाख रू. का कास्मेटिक का सामान रखा था तथा सामान के खरीद-फरोख्त के कागजात व जी.एस.टी. बिल रखे थे, वो सब जलकर नष्ट हो गये हैं करीब 5-7 लाख रू. का फर्नीचर नष्ट हो गया है। इस प्रकार करीब 40-45 लाख रू. का नुकसान हुआ है। घटना के बारे में रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक बाँदा को सूचना दी गई थी। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड आयी थी, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान व पक्की दुकान करीब 5-7 लाख का सामान व भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। रात में ही मैंने आग की लपटों के उजाले में देखा था कि अजय प्रजापति, जितेन्द्र प्रजापति आदि लोग थे‌ .पीड़िता की मांग है कि जांच कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करें।