यूपी के बांदा (Banda) में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा के मोबाइल पर व्हाट्सएप के लिए अनजान नंबर से कॉल आई और उसके बाद उनको जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद उन्होंने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
सपा जिला अध्यक्ष ने पुलिस से की शिकायत
बांदा (Banda) जिले में समाजवादी पार्टी के वर्तमान बांदा जनपद के जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा निवासी ग्राम अनथुआ थाना अतर्रा, बांदा ने पुलीस अधीक्षक बांदा को लिखित ज्ञापन देते हुए बताया है कि दिनांक 23 अप्रैल 2024 को 11.13 am पर अज्ञात मोबाइल नंबर 923496718738 से आई व्हाट्सएप कॉल पर मुझे धमकी दी गई है।धमकी में (अवैध वसूली) रूपये की मांग की गई है। यदि रूपयों की मांग पूरी नहीं करने पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी के साथ गलत तरीके से फसाने की भी बात कही गई है। जिला अध्यक्ष का कहना है कि कोई मेरे खिलाफ साजिश रह सकता है या फिर मेरी हत्या कर सकता है। ऐसे में हम पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जिस व्यक्ति ने हमारे मोबाइल पर फोन करके मुझे जान से मारने की धमकी दी है उसको तत्काल रूप से गिरफ्तार किया जाए। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक से भी अपील की गई कि जिस व्यक्ति ने मुझे कॉल पर धमकी दी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।