बांदा: बागेश्वर बाबा धीरेंद शास्त्री को प्राणनाथ कहने वाली शिवरंजनी, अपनी कलश यात्रा लेकर गंगोत्री से होते हुए शुक्रवार को बांदा पहुंची। यहां संकट मोचन हनुमान मंदिर में साधु संतों से आशीर्वाद लिया और साथ ही अपनी मनोकामना को लेकर बात की, 20 साल की शिवरंजनी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। अपनी मनोकामना का कलश लेकर बागेश्वर जा रही हैं। साथ ही बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को प्राणनाथ बता रही हैं।
यहां से वह बागेश्वर धाम 16 तारीख तक पहुंचेगी। मनोकामना और प्राणनाथ के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया। उन्होंने बताया कि, प्राणनाथ इसलिए बोलती हूं कि मैं उन्हें भगवान मानती हूं। इसलिए प्राण नाथ कहती हूं।
उन्होंने कहा, वो हमारे प्राण नाथ रहेंगे 16 तारीख को बाबा बागेश्वर धाम पहुंच जाऊंगी। उसके बाद मालूम चलेगा क्या है मेरी मनोकामना। मनोकामना बताई नहीं जाती बाबा अंतर्यामी हैं। वह सब जानते हैं। मेरे नाम की पर्ची उनके पास। वहां पहुंचने के बाद ही पता चलेगा क्या है मेरे भाग्य में।
Comments are closed.