उत्तर प्रदेश: आज बांदा (Banda) जिले के बरा चौराहा पर परिजनों ने पीड़ित का शव रखकर चका जाम किया। पूरा मामला बांदा जिले (Banda) के पुलिस थाना बहरोल का बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने बहरोल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का कहना है कि मृतक चंदू उर्फ चंद्र प्रताप लोधी पुलिस को अभीरक्षा में रहते हुए कैसे मौत हुई है। वहीं परिजनों ने बहरोल पुलिस के कुछ सिपाहियों के नाम भी बताए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब हम लोगों ने पुलिस से जानकारी ली कि आखिर मौत कैसे हुई है तो पुलिस ने परिजनों को बताया कि चंदू उर्फ चंद्र प्रताप लोधी निवासी हनौता उवारी धारा 302 के आरोपी है जो कि कई वर्षों से फरार चल रहा है। उसका शव दमोह क्षेत्र के हिंडोरिया थाना अंतर्गत एक ग्राम में खंबे पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से पूछा कि मृतक के परिजन घटनास्थल पर उपस्थित न होने पर भी आपने मृतक को फांसी के फंदे से कैसे उतारा और पोस्टमॉर्टम भी कर दिया गया।
परिजनों को पुलिस पर संदेह होने पर बांदा (Banda) के बरा चौराहा पर शव रखकर चक्का जाम किया गया है। वहीं बंडा थाना के थाना प्रभारी नासिर फारूकी ने परिजनों को समझाने के बाद परिजनो द्वारा चक्का जाम खोला गया। इनका कहना है पुलिस थाना बहरोल के प्रभारी से जब इस संबंध में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम दमोह के पुलिस थाना हिंडोरिया थाना का बताया गया है जिसकी जांच हिंडोरिया थाना में चल रही है।