Uttar Pradesh: बांदा जनपद (Banda) के विकास खंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर के सिंहवाहिनी माता मंदिर प्रांगण में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में सभी लोगो को जानकारियां दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद व सांसद आर के पटेल रहे। वही विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग की उपस्थिति रही। आपको बताते चले कि कार्यक्रम का शुभारंभ जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान जल शक्ति मंत्री तथा अन्य पदाधिकारियों ने सिंहवाहिनी माता के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सरकार की मंशानुरूप गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गईं तथा सभी को लाभ पहुंचाने हेतु आश्वस्त किया गया। वहीं क्षेत्रीय लोगों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री जी के द्वारा संबंधित विभाग को समस्या के निदान हेतु आदेशित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, बीजेपी सांसद आर के पटेल, ब्लॉक प्रमुख सहित तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।