Banda: आपको बता दे कि यह पूरा मामला यू०पी० के जनपद बाँदा (Banda) से है, जहाँ पर अपनी समस्याओं के अंतर्गत फरियादियों ने उपजिलाधिकारी बबेरू को संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मौजा बबेरू के औगासी रोड तथा मर्का रोड के मध्य स्थित पदना तालाब में भू – माफिया रामकिशोर निवासी भभुआ हालमुकाम बांदा रोड नहर पटरी के आगे भू – माफिया रामकिशोर व इसके सहयोगियों द्वारा कुछ दिन पूर्व अवैध मिट्टी डलाई जा रही थी। जिसकी जानकारी दिनांक 15 जून 2023 को आपको दी गई थी।
आगे बताया गया कि इसके अंतर्गत आपके द्वारा मिट्टी पुरवाई का कार्य रोका गया था, परंतु भू – माफिया द्वारा दिनांक 18 जून 2023 को पुनः मिट्टी डलवाने का कार्य किया गया है। वहीं मुहल्लेवासियों ने उपजिलाधिकारी बबेरू से अपील की है कि आपके द्वारा मना किए गए कार्य की अवहेलना करने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही करें। अन्यथा की दशा में हम सब मुहल्लेवासी अनशन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।
फरियादियों ने उपजिलाधिकारी से निवेदन किया कि कृपया तालाब की स्थिति को पूर्ववत किया जाय और भू – माफिया पर उचित कार्यवाही की जाए। इस दौरान ज्ञापन सौंपने के दौरान काफी सारे मुहल्लेवासी लोग उपस्थित रहे।