Uttar Pradesh: बांदा जनपद (Banda) के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव मे एक प्राइवेट बस परिचालक को दूसरे प्राइवेट बस ने रौंद डाला, जिससे बस परिचालक की मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पूरा मामला बांदा जनपद (Banda) के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव के मुख्य चौराहे का है। जहां पर बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौली आजम गांव के रहने वाले राकेश पटेल पुत्र चंद्रभूषण पटेल उम्र करीब 42 वर्ष, यह प्राइवेट बस पर परिचालक का काम करता था। जो आज बांदा से बबेरू की तरफ आ रही बस में यात्रियों को टिकट काटने का काम कर रहा था। जैसे ही मुरवल गांव पर बस आई तो परिचालक राकेश पटेल बस से उतरकर दुकान से रुपयो का खुल्ला करवाने के लिए उतर गया। खुल्ला रुपए लेने के बाद अपने बस में जाने लगा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूसरी प्राइवेट बस ने रौंद डाला, जिससे गंभीर रूप से राकेश पटेल घायल हो गया। जैसे ही अन्य लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरो द्वारा परीक्षण करने के बाद परिचालक राकेश पटेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए, जहां मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं रौंदने वाले प्राइवेट बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्राइवेट बस को पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।