बांदा: गुरुवार को जनपद की चारों विधानसभाओं को मिलाकर दो मंडलों के बीच एक नमो नव मतदाता सम्मेलनों (New Voters Conference) के क्रम में 8 स्थानो में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाताओं के सम्मेलन आयोजित किए गए, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वर्चुअल संबोधित किया।
बांदा विधानसभा अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज के ऑडोटोरियम तथा जनता इंटर कॉलेज खुरहण्ड में नव मतदाता सम्मेलन (New Voters Conference) आयोजित किए गए, जहां क्रमश: मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आज के सिंह पटेल तथा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता तथा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता के साथ कार्यक्रम संयोजक के रूप में धीरेंद्र सिंह धीरू और सत्येंद्र राजपूत उपस्थित रहे।
नरैनी विधानसभा अंतर्गत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ओममणि वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम संयोजक के रूप में नवनीत गुप्ता उपस्थित रहे। जबकि राजकुमार इंटर कॉलेज नरैनी में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक पुरुषोत्तम पांडेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह तथा कार्यक्रम संयोजक रूप में संदीप द्विवेदी उपस्थित रहे।
इसी तरह बबेरू विधानसभा अंतर्गत पंडित ज्वाला प्रसाद शर्मा डिग्री कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी तथा कार्यक्रम संयोजक के रूप में इंद्रेश द्विवेदी उपस्थित रहे। जबकि विनोवा इंटर कॉलेज कमासिन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अजय पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता तथा कार्यक्रम संयोजक के रूप में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित रहे।
तिंदवारी विधानसभा अंतर्गत शिवदर्शन महाविद्यालय जसईपुर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद उपस्थित रहे। जिन्होंने नव मतदाताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से वर्चुअल संबोधन को सुना। यहां विशेष से अध्यक्ष के रूप में जिला महामंत्री अखिलेशनाथ दीक्षित, कार्यक्रम संयोजक के रूप में विवेक त्रिपाठी, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजनारायण द्विवेदी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजू सिंह फौजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, महाविद्यालय प्रबंधन रवि प्रकाश सिंह, आलोक मिश्रा, आशीष चंदेल, अमित अवस्थी आरती उपस्थित रहे। जबकि रामलीला मैदान पचनेही में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह तथा कार्यक्रम संयोजक के रूप में योगराज तिवारी उपस्थित रहे।
नव मतदाता सम्मेलनों संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी युवाओं को सौंपते हुए कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था। उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले करीब 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। 18 से 25 वर्ष की ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलाव का साक्षी बनता है और इन्ही बदलाओं के बीच नव मतदाता वर्ग को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। अगले 25 साल का काल खंड दो वजहों से बहुत अहम है। पहला, आप सभी ऐसे समय में मतदाता बने हैं, जब भारत का अमृत काल शुरू हुआ है। दूसरा, कल 26 जनवरी को देश का 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी, दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है। आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तो आपका वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी।