बांदा: छठे व सातवें चरण के निर्वाचन के लिए लगाया गया पुलिस फोर्स

छठे व सातवें चरण के निर्वाचन के लिए जनपद से लगाये गये। पुलिस फोर्स को पुलिस लाइन में ब्रीफ कर किया गया रवाना। पुलिसकर्मियों को दी गयी आवश्यक हिदायतें।

0
9

Banda News: लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु छठे व सातवें चरण के मतदान हेतु जनपद बांदा से लगाये गये पुलिस बल को पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ब्रीफ कर रवाना किया गया। पुलिस बल की ब्रीफिंग कर उन्हे यात्रा तथा मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में हिदायत दी गयी। साथ ही निर्देशित किया गया कि सतर्क एवं संवेदनशील रहकर चुनाव ड्यूटी करें यह एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है।

बूथ पर मतदाताओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें तथा यह भी ध्यान रखें कि बूथ पर आने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। सतर्क होने के साथ-साथ निष्पक्ष एवं तटस्थ रहें। पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई कि स्वास्थ का विशेष ध्यान रखें तथा प्रदान की गई दवाओं की किट को हमेशा अपने पास रखें ताकि समय पर उपयोग किया जा सके।

इस दौरान यदि किसी पुलिसकर्मी को कोई स्वास्थ समस्या या अन्य कोई पारिवारिक या व्यक्तिगत समस्या होती है तो वे सीधा उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी निर्वाचन/अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह व प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्र आदि उपस्थित रहे।