बाँदा पुलिस ने पांच महिला चोरों को पकड़ा

चोरी का सातिराना अंदाज जान हैरान रह गए सब।

0
50

Banda: उत्तर प्रदेश की बाँदा (Banda) पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया है, जिसमें पुलिस ने 5 शातिर महिला चोरों को पकड़ा है जो दंगल और मेले में जाकर जादुई ढंग से महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और चैन सहित लोगों के पर्स चुरा लेती थी। पुलिस ने इनके पास से नगदी सहित लगभग चार लाख रुपए के गहने बरामद किए हैं।

आपको बता दे कि बाँदा जनपद (Banda) के अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि मुखबिर की सूचना से पता चला कि जसपुरा क्षेत्र में चल रहे मेंले और दंगल में शातिर महिला चोर गैंग घुसा हुआ है, जो चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इन महिलाओं को पकड़ लिया। जिनके द्वारा उनके गैंग का पता चला। इन महिलाओं ने झंझरीपुरवा मेले में 10 महिलाओं की चैन और मंगलसूत्र चोरी किए थे।

पुलिस ने बताया कि यह महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाके, मेले और मंदिर जैसी जगह में जाकर हांथ साफ करती थी। इनके पास से लगभग चार लाख रुपए के गहने बरामद हुए हैं और 900 रुपए की नगदी बरामद हुई है। यह पांचो महिलाएं अंतर्जनपदीय चोर हैं, जिनमें से चार आरोपी कौशांबी जिले (Kaushambi) के करारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव की है। वहीं इनमे से एक महिला पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत निवासी है। जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।