बांदा: पुलिस ने अवैध गांजा तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश

पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये कीमत के अवैध सूखे गांजे के साथ 04 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

0
36

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब हो कि दिनांक 07.04.2024 को थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम थाना अतर्रा क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु भ्रमणशील थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 02 कारों से 04 अन्तर्राज्यीय तस्कर म0प्र0 से अवैध सूखा गांजा लाकर नरैनी से अतर्रा की ओर आ रहे है। सूचना का संज्ञान लेकर पुलिस टीम द्वारा पल्टू का पुरवा अंश पचोखर के पास घेराबंदी की गई। नरैनी की ओर से आती हुई 02 कारों में सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर हल्ला मचाते हुए कि गाड़ी पुलिस वालों पर चढ़ाकर आगे बढ़ो, रफ्तार को और तेज कर लिया।

तस्करों द्वारा होण्डा सिटी कार से पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से एसओजी के सरकारी वाहन में जोर से टक्कर मार दी गई। जिसमें एसओजी प्रभारी अनिल कुमार साहू व कां0 चालक प्रतीक गम्भीर रुप से घायल हो गये तथा एसओजी के अन्य कर्मचारी भी घायल हो गये। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक दोनों कारों को घेरकर रोक लिया गया।

पुलिस द्वारा दोनों कारों से 60 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा तथा अवैध गांजे की बिक्री से प्राप्त 69 हजार रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त विक्रान्त सिहं गिरोह का मुख्य सरगना है तथा वे सभी म0प्र0 से अवैध गांजा लाकर बांदा और उसके आस-पास के जनपदों में इसकी सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उनके द्वारा यह गांजे की सप्लाई की जा रही थी। घटना में प्रयुक्त दोनों कारों को सीज कर दिया गया है।