उत्तर प्रदेश: जनपद बांदा (Banda) में बाइक सवारों द्वारा देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो तत्काल पुलिस ने मामला दर्ज किया और चंद घंटों में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से लूटे गए 6500 रुपए व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। इन चारों अभियुक्तों द्वारा दो बाईकों में सवार होकर अवैध तमंचा दिखाकर सड़क किनारे लूट की गई थी।

बताया जा रहा है कि घटना जसपुरा थाना क्षेत्र (Jaspura police station) के सिकहुला गांव (Sikhula village) के पास की है, जहां चार अभियुक्तों द्वारा अवैध तमंचा लेकर के बाइक सवारों को रोका गया। तमंचे की नोक पर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 2 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।