Banda News: यूपी के बांदा जनपद में जहरीली घास लगातार गौवंशों की मौत का कारण बन रही है। जिससे आए दिन गौवंशों की मौत की खबर की सूचना कही न कही से लगातार मिल रही है। इसी बीच एक नया मामला सामने आया है, जिसके अंतर्गत जहरीली घास खाने से सात गौवंशों की मौत हो गई।
यह मामला बांदा के भदाव ग्राम का है जहां के रहने वाले शिवनारायण ने अपने खेत में चरी बोई हुई थी और भीषण गर्मी के चलते यह जहरीली घास में बदल गई, जब खुले घूम रहे गौवंशों ने इस घास को खाया तो धीरे – धीरे उनकी मौत हो गई। इसकी खबर होते ही विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी पहुंचे और मृत गौवंशों का अंतिम संस्कार करवाया गया।
इस पर जिलाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। इन सब गौवंशों की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है। उन्होंने कहा कि लगातार यह घटनाएं बढ़ रही है और जिला प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह बांदा जिले की दूसरी घटना है , हाल ही में नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतिहारी में 13 गौवंशों की मौत हुई थी, आखिर इन सबकी जिम्मेदारी कौन लेगा और कब तक यह मौत का शिलशिला जारी रहेगा।
नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कब तक जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी? क्युकी अभी तक पहली घटना के संबंध में भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस विषय के बारे में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा और जिले के समस्त जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।