Banda: कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को लोग हुए मजबूर

मवई बुजुर्ग गांव के दलित बस्ती में गंदगी भरे कीचड़ वाले रास्ते से बस्ती के लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है।

0
15

यूपी के बांदा शहर मुख्यालय के ब्लाक बड़ोखर खुर्द अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव के दलित बस्ती में गंदगी भरे कीचड़ भरे रास्तों से बस्ती के लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है। जहां पर बरसात होने के कारण दलित बस्ती के रास्ते में पानी भर जाता है। जिससे आवागमन में बस्ती के लोगों को व स्कूल आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को कीचड़ भरे रास्तों से निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कई बार लोग निकलते समय कीचड़ भरे रास्तों पर गिर कर घायल भी हो चुके हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीण रामबाबू भारती ने बताया कि आम रास्ते पर निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बारिश का पानी आम रास्तों पर पूरी तरह से रास्ते पर भर जाता है। कीचड़ भरे हुए रास्ते पर मजबूरी में होकर निकलना पडता इसकी जानकारी कई बार ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव को दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई भी इस समस्या से निजात नहीं दिला सका है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि मिट्टी डलवाकर आरसी रोड का निर्माण कराया जाये ताकी इन परेशानियों से निजात मिल सके।