Banda: सरकार लगातार किसानो की आय बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही हैं। दावा भी किया जाता है कि हर खेत तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों की फसले सूख रही हैं।
ताजा मामला जनपद बांदा (Banda) के तहसील बबेरू अंतर्गत ग्राम समगरा का है, जहां से आए किसानों ने बताया कि काफी दिनों से नहर में पानी नहीं छोड़ा गया। जिससे धान की फसल सूख रही है। साथ ही पानी के अभाव में आगे आने वाली फसलों की भी बुवाई नहीं हो पा रही है। किसानों ने मांग की है कि नहर का पानी शीघ्र चालू कराया जाए अन्यथा की स्थिति में धान सूख जाएगा जिससे हजारों बीघा धान की फसल बर्बाद हो जाएगी।