Banda News: उत्तर प्रदेश के बाँदा में सेढू तलैया मोहल्ला वार्ड नंबर 20 का एक मामला सामने आया है। दरअसल, वहां के निवासियों को अनेकों प्रकार के समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सड़के तो बनी हैं, लेकिन नाली नहीं बनाई गई। जिससे घरों का गंदा व बारिश का पानी रास्ते में भर जाता है जिससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इतना ही नहीं लोग अपने घरों में बिजली के मीटर लगवाए हैं लेकिन 300 मीटर दूर विद्युत पोल लगा है। इसी पोल से लोग लकड़ी व बांस लगाकर बिजली के तार अपने घरों तक लाने को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। वही इस मामले को लेकर वहा के निवासी मोहम्मद मुईम खान ने बताया कि, सड़क तो उबड़-खाबड़ हालात में बनी हैं लेकिन नाली नहीं बनाई गई हैं। जिसकी वजह से घरों का गंदा व बारिश का पानी रास्तों पर भर जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब की समस्या के लिए नगर पालिका से लेकर आला अधिकारियों के यहां चक्कर काट चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि, इसके अलावा बिजली की बड़ी समस्या बनी हुई है। 300 मीटर दूरी पर विद्युत पोल लगा है लेकिन बीच में कोई विद्युत पोल नहीं लगा है। जिससे मजबूरन लोगो को बांस के सहारे अपने घरों तक तार खींचकर लाइट लाने को मजबूर हैं। हर घर में विद्युत मीटर लगा है लोग बिल का भुगतान कर रहे हैं। विद्युत पोल लगवाने के लिए कई बार बिजली अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया लेकिन इस मामले में अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा यहां के रहने वाले लोगो को उठाना पड़ रहा है।
वही मोहल्ले वालों ने बताया कि, इस मामले को लेकर तहसील व नगर पालिका में कई बार लिखित शिकायत पत्र दे चुके हैं। इसके बाद भी कुछ निवारण नहीं हुआ है। जहाँ जिलाधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की गई है।
Comments are closed.