Banda: उत्तर प्रदेश के बाँदा (Banda) में आज प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं कारागार राज्य मंत्री के द्वारा बाँदा (Banda) मंडल कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री के द्वारा कारागार के पार्को का निरीक्षण करते हुए जेल के अंदर सफाई व्यवस्था व अन्य चीजों का निरीक्षण किया। जेल के अंदर बंद सभी कैदियों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरण करने का काम किया गया।
राज्य मंत्री के कारागार निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सहित जनपद के तमाम और अधिकारी मंडल कारागार में मौजूद रहे। राज्य मंत्री ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों से भी सुविधा और असुविधा के बारे में जानकारी ली। वही एक बच्चा भी अपने पिता से मिलने आया था तो मंत्री जी ने उससे बात की ओर कहा कि अपने पिता को समझाना कि ऐसे काम न करे कि दोबारा जेल में आना पड़े।
सब संपूर्ण निरीक्षण और वितरण के बाद जब मंत्री से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रदेश की जेलों के हालात बदल रहे हैं। इतना ही नहीं जेल के अंदर बंद कैदी भी अपने आप को बदलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अगर सफाई व्यवस्था की बात करें तो लगातार सरकार के द्वारा जेल में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है।