Banda News: उत्तर प्रदेश के बाँदा से एक बड़ी खबर सामने आयी है। खबर है कि नकाबपोश बदमाशो ने बाइक सवार के साथ लूटपाट की। वही विरोध करने पर बदमाशो ने अवैध असलहे से गोली चलाई जिसके बाद शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार नकाबपोश बदमाश 80 हजार लेकर फरार हो गया।
वही लूट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे पुलिस के आला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम। जिसके बाद सभी जांच में जुट गए। जहां घायल बाइक सवार को पुलिस ने इलाज के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। बाइक सवार लेबर ठेकेदारी करता है। जहाँ काम कर रहे मजदूरों का पेमेंट लेकर जा रहा था। तभी बदमाशो ने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। यह पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र का है।