Banda: निर्जला एकादशी पर निकाली गई खाटू श्याम निशान यात्रा

महेश्वरी देवी मंदिर से बाबा श्याम खाटूजी मंडल सेवा द्वारा आज भव्य निशान यात्रा निकाली गई।

2
6
banda

इसमें बांदा अतर्रा और मौदहा के श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा (khatu-shyam) का निशान उठा कर ढोल नगाड़े बाजे के साथ तिंदवारी रोड़ स्थित चुन्ना का पुरवा गांव में पीताम्बर माई मंदिर जहां बाबा श्याम खाटूजी (khatu-shyam) विराजमान हैं। गेट पर समाजसेवी पप्पू शिवहरे और संगीता शिवहरे वीरेंद्र ने यात्रा का स्वागत किया, महेश्वरी देवी मंदिर से रास्ते रास्ते भर पुलिस मौजूद रहे और गांव वालों ने किया स्वागत। मंदिर के पुजारी राजकुमार तिवारी और दिलीप अवस्थी ने पूजा अर्चना कराईं। कलयुग के अवतारी कहे जाने वाले श्री खाटू नरेश खाटू धाम की निशान यात्रा शहर में निकाली गई।

निर्जला एकादशी पर महेश्वरी देवी मंदिर से बाबा की भव्य निशान यात्रा की शुरुआत की गई। इसमें श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा का निशान उठा कर ढोल नगाड़ों एवं भजनों के साथ तिंदवारी रोड़ स्थित पीताम्बर माई मंदिर में स्थापित प्रतिमा श्याम खाटू (khatu-shyam) जी मंदिर निशान अर्पित किया। यात्रा में शामिल महिलाएं और पुरुष भजन कीर्तन गाते हुए चल रहे थे। यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया और लोगों को शर्बत पिलाया गया। 3 बार शहर में निकाली गई इस यात्रा में काफी संख्या में भक्त शामिल हुए।

निशानयात्रा में मोंटू गुप्ता, अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता महामंत्री ,अमित गुप्ता उपाध्यक्ष,जीतू गुप्ता कोषाध्यक्ष ,राकेश गुप्ता, सुरेंद्र ,सोनी नीरज बालाजी यशवर्धन ,राहुल सिंह, विजय गुप्ता पप्पू गुप्ता, रिशु गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,सीताराम, रवि काली ,मनोज बर्मा अतर्रा ,सीताराम गुप्ता अतर्रा ,तमाम महिलाएं अतर्रा मौदहा से भक्त शामिल हुए।

Comments are closed.