Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बीते दिन खेत की रखवाली करने गए अधेड़ उम्र के किसान का शव खून से लथपथ मिला था। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसका पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा करते हुए मृतक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दे की मरका थाना अंतर्गत पिंडारण गांव में खेत की रखवाली करने गए वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसका शव खून से लथपथ खेत में पड़ा मिला था, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी। जिसका 36 घंटे में खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह ने बताया की जांच में पता चला कि वृद्ध की हत्या उसके बेटे ने ही की है।
उन्होंने आगे बताया कि, जिसे भभुआ तिराहे से गिरफ्तार किया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने पिता से एक लाख रुपए की मांग की थी। जिसे देने से मना कर दिया और उल्टी सीधी बातें सुनाई जिससे नाराज होकर कुल्हाड़ी और लाठी से पिता की निर्मम हत्या कर दी और कुछ ही दूर पर एक गेहूं के खेत में कुल्हाड़ी और लाठी फेंक कर भाग गया जिसे बरामद कर लिया गया। अब नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।