बांदा: मौनी बाबा धाम आश्रम में कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित

पौराणिक मौनी बाबा धाम आश्रम में तीन दिवसीय मेले में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

0
33

Banda: सिमोनी मेले मे कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चार टीमो ने प्रतिभाग किया। आज फाइनल मैच बांदा बनाम महोबा के बीच खेला गया जिसमें बांदा की टीम विजेता बनी।

सिमोनी मेले में कबड्डी का उद्घाटन उप जिलाअधिकारी नमन मेहता ने किया और फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में लीग मैच बांदा बनाम चित्रकूट के बीच खेला गया, जिसमें बांदा (Banda) विजेता बनी। दूसरा लीग मैच महोबा बनाम हमीरपुर के बीच खेला गया। इस मैच में महोबा जीती। तीसरा मैच बांदा बनाम हमीरपुर के बीच खेला गया, जिसमें बांदा विजेता बनी।

अगला मैच चित्रकूट बनाम महोबा के बीच खेला गया जिसमें महोबा विजेता हुई। इसके बाद फाइनल मैच बांदा बनाम महोबा के बीच खेला गया जिसमें बांदा विजेता बनी। मैच के रेफरी फरीद अहमद, कुमारी साबरी, प्रवीण पांडेय, खुशबू अलतीफा पायल रहे।उपक्रीडा अधिकारी शैलेंद्र सिंह, क्रीडा अधिकारी इरफान उल्ला खाँ रहे।

मौनी बाबा धाम आश्रम में लगा भण्डारा

बाँदा जनपद (Banda) के सिमौनी के मौनी बाबा धाम के मौनी बाबा आश्रम मे तीन दिवसीय मेले व भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस भंडारे मे साधु सन्तो को प्रसाद ग्रहण कराने के बाद श्रृद्धालुवो को 11 पंडालो मे पांच महिला व पांच पुरुष एक वी. आई. पी. मे प्रसाद ग्रहण कराया गया, जिन्हे देर रात्रि तक प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस भण्डारे में हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

सिमौनी धाम के मौनी आश्रम मे आज प्रथम दिन श्रद्धालुओ की अपार भीड रही। सिमौनी धाम में आने जाने वाले गेटो मे भारी संख्या मे पुलिस बल लगाया गया है। सब्जी की व्यवस्था स्वामी जी के भक्त दिल्ली वालो ने संभाले है। स्वामी जी ने मेले व भंडारे का निरीक्षक किया। सभी लोगो ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रर्दशनी व सभी विभागों के स्टाल लग गये। मेला प्रभारी उपजिलाधिकारी नमन मेहता व सी.ओ. राकेश सिंह व्यवस्था संभाले हुये है। बिजली पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। जगह मे स्टैंड पोस नल लगाकर पानी की व्यवस्था की गयी है।

स्वामी जी के भक्त दिल्ली, हरियाणा, उज्जैन व अन्य प्रान्तो से आये श्रृमदानी कार्यकर्त्ताओ ने व्यवस्था संभाल ली है। संचालन लाखन सिह ने किया मेले का निरीक्षण कमिश्नर बालकृष्ण डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी अंकुर अग्रवाल ने मेले को भंडारे का निरीक्षण किया। स्वामी जी का आशीर्वाद लिया और मेले में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का उद्घाटन कमिश्नर बालकृष्ण डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा किया गया।