बांदा: बीमा एजेंट ने महिला के खाते से उड़ाए 45 लाख

0
53
Banda

बांदा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले (Banda) से ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला शहर कोतवाली अन्तर्गत अमर टाकीज स्थित एचडीएफसी बैंक का है। आपको बता दे कि एचडीएफसी बैंक में कार्यरत बीमा एजेंट ने एक महिला के खाते से 45 लाख रूपये उड़ा लिये। दरअसल बीमा एजेंट ने बीमा सरेंडर कराने के नाम पर महिला से जरूरी जानकारी प्राप्त कर इस घोटाले को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया कि माँ व बेटी का एकमात्र सहारा यह बैंक अकाउंट एजेंट ने खाली कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुटी हुई है किन्तु अभी तक अभियुक्त पुलिस की रडार से दूर है। पुलिस ने सभी को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिये गाइडलाइन जारी की है।