Banda: मामूली विवाद को लेकर पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या

साले को फोन पर बताया कि पेट दर्द से शिव देवी की मौत हो गई है।

0
48
Sahibabad

बांदा जिले में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने अपने ससुरालवालों को फोन पर बताया कि पेट दर्द से उसकी मौत हो गई है। जब उनके माता-पिता पहुंचे तो उनके सामने मृतक के दो मासूम बेटों ने अपने पिता की पूरी करतूत बता दी।

बच्चों ने बताया कि पापा ने मां को गला दबाकर मार डाला है। मासूम बच्चों के बताने पर पुलिस ने आरोपी पति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है। भाई की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

गिरवां थाना क्षेत्र के ऐला गांव के मुंगुस का पुरवा निवासी शिव देवी (27) की मंगलवार की रात पति किशोर कुमार उर्फ बबलू ने रिश्तेदार के साथ बाथरूम में गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद साले अजय को फोन पर बताया कि पेट दर्द से शिव देवी की मौत हो गई है।

शाम सात बजे जब मायके वाले आए तो देखा कि शिवदेवी का शव बाथरूम में पड़ा था। भाई अजय के मुताबिक कि जब उसने भांजे प्रेम (6) और अतुल (4) से पूछा तो बताया कि मां की उसके पिता ने गला दबाकर हत्या कर दी है। उनके साथ दूध वाला बाबा भी था।

नशे में था जीजा

इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। भाई अजय का कहना है कि जीजा किशोर शराब का लती है। शराब पीने से मना करने पर अक्सर झगड़ा होता था। घटना वाले दिन भी जीजा शराब के नशे में था। किशोर अपने घर में ही आटा चक्की लगाए है।

शिवदेवी चार बहन और तीन भाइयों में सबसे छोटी थी। घटना के संबंध में गिरवां थाना इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि भाई अजय की तहरीर पर आरोपी पति समेत छह ससुरालवालों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

पोस्टमार्टम हाउस में मामा अजय के पास मौजूद शिवदेवी के दोनों पुत्रों प्रेम (6) और अतुल (4) ने बताया कि पापा ने मम्मी के बाल पकड़कर बाथरूम में ले जाकर पटक दिया और उनकी घुटई (गला दबाकर) मार डाला। उनके साथ दूध वाला बाबा भी था।

वो भी मम्मी को पकड़े था। जब उन्होंने देखा तो कहा कि अभी मेला दिखाने ले जाएंगे। तुम लोग जाओ। जब वह कुछ देर बाद पहुंचे, तो देखा कि मम्मी बाथरूम में पड़ी थी। इस पर मृतका के भाई अजय ने बताया कि दूसरा आरोपी उसके जीजा का चाचा कल्लू है।