बांदा: लाइन में खड़े बेबस किसान, फिर भी नही मिल पा रही खाद

0
62

Uttar Pradesh: बांदा जनपद (Banda) में खाद की चल रही मारामारी के चलते किसान लोग बेबस प्रतीत हो रहे हैं। वहीं देश का अन्नदाता किसान खाद के लिए घंटो लाइन में लगे रहते हैं, इसके बाद भी खाद नही मिल पाती।

आपको बता दे कि यह पूरा मामला जनपद बांदा (Banda) के कमासिन विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत बीरा के साधन सहकारी समिति बीरा केंद्र का है, जहां पर देखा गया कि सुबह से ही किसान लोग खाद लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहे, लेकिन परेशानी तो तब समझ में आई जब बताया गया कि यह लंबी लाइन तो कई दिनों से लगाई जा रही है लेकिन फिर भी खाद नही मिल पा रही।

वहीं किसानों से जब बातचीत की गई तो बताया गया कि आज कई दिनों से खाद की मारामारी चल रही है। हम लोग कई दिनों से यहां आकर लंबी लाइन लगाते हैं और घंटो धूप में खड़े रहते है लेकिन फिर भी खाद नही मिल पा रही। जब इसका कारण पूछा गया तो किसानों ने बताया कि हम लोग तो लाइन लगाकर खड़े हो जाते है लेकिन जो सचिव के पद पर कार्यरत है जिनका नाम देवकुमार यादव है उनके सगे संबंधी बाद में आते हैं और खाद लेकर चले जाते हैं।

आपको बता दे कि बेबस किसानों को छोड़कर अपने सगे संबंधियों को खाद देकर कार्य बंद कर दिया जाता है। इस स्थित में किसानों ने कहा कि कोई सुनने वाला नहीं है। हम किसके पास जाए। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं या फिर जिम्मेदारों की उदासीनता की भरपाई किसानों को ऐसे ही धूप में खड़े होकर करनी पड़ेगी?